Ahn news Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ———आज जनपद बरेली तहसील नबावगंज के वार्ड नंबर 14मे अयोध्या से आये अक्षत को घर घर जाकर पहुंचाने में लगे आर एस एस के कार्यकर्ता ।
अयोध्या से आए पूजित चावल को वार्ड नंबर 14 नीमगढ़ में तहसील प्रचारक हर्षित जी ,वार्ड सभासद राजीव सक्सेना जी , सशक्त हिंदू समाजसेवी अनिल गुप्ता नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत नवाबगंज बरेली, RSS के सहयोगी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फोटो के साथ अक्षत और निमंत्रण पत्र भी दिया गंगा मंदिर में पहला पत्र भगवान श्री राम दरबार को समर्पित किया मंदिर के महंत रामकुमार दास जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ उसके बाद सशक्त हिंदू समाज सेवी अनिल गुप्ता नगर अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच ब्रज प्रांत नवाबगंज के निवास पर सभी राम भक्तों का तिलक लगाकर अंग वस्त्र भेंट किया गया सामाजिक सद्भाव को मजबूत करते हुए जय श्री राम।