आज जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज ग्राम पंचायत बहोर नगला में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया कार्य क्रम।

16

Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–आज जनपद बरेली विकास खंड नबावगंज ग्राम पंचायत बहोर नगला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे देवेंद्र सिंह आर्य शिक्षक संघ राज्य पाल पुरस्कृत।
कार्य क्रम की कड़ी में सबसे पहले सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया और बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस पर डा.राकेश गंगवार, प्रधानाचार्य अंजू वर्मा सहायक अध्यापक सविता शर्मा एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
डा.राकेश गंगवार ने स्वतंत्रता दिवस के वारे बताया कि 15अगस्त 1947को हमारा देश आजाद हो गया था।इस लिए हम सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है।
हमारे देश के संविधान के जनक डा भीमराव अम्बेडकर सहाब थे ।इनके लिए संविधान का जनक कहा जाता है।
हमारे देश के संविधान को बनने में 2बर्ष11महा 18दिन का समय लगा था ।
विश्व में सबसे पहले अमेरिका का संविधान बना था
मगर लिखित में सबसे बड़ा संविधान हमारे देश का है ।
हमारे देश संविधान के लिए उधार का थैला कहा जाता है।