छुट्टी के बाद सोमवार को आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,
सम्पूर्ण दिवस मे अपर जिलाधिकारी, एस पी देहात, एसडीएम, सीओ व तहसीलदार ने सुनी जन समस्यायें
नवाबगंज | तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नवाबगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी व एसपी देहात ने जनता की समस्याएं सुनीं। एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, सीओ हर्ष मोदी व तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह सहित अलग अलग विभाग की टीम के अधिकारी मौजूद थे
बता दें कि तहसील दिवस में 32 शिकायतें आईं, जिनमें सिर्फ 5 का समाधान हुआ ।
किसानों ने पिछले माह ज्ञापन दिया जिसका निस्तारण नहीं हो पाया वहीं किसानों मे दोवारा ज्ञापन दिया शिकायती ज्ञापन मे किसानों बताया की ओसवाल चीनी व वज़ाज़ चीनी मिल मे किसानों का भुगतान जल्द किआ जाये,
इफ्को गोदाम पर 3 माह से एन पी के खाद नहीं मिल पाई
थाना क्षेत्र की दलित महिला कों फोन कर अश्लील बातें तथा रास्ते मे तमंचा दिखाकर धमकाने की गई शिकायत।
Ahn media navabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।