आज दिनांक 25 नवम्बर 2024को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय पीलीभीत द्वारा वाल्टन क्लब के मैदान में बैंक के वार्षिक खेलकूद दिवस का किया गया आयोजन।

39

पीलीभीत सूचना विभाग 25 नवम्बर 2024/ दिनांक 24 नवम्बर रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय पीलीभीत द्वारा वाल्टन क्लब के मैदान में बैंक के वार्षिक खेलकूद दिवस-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक की 48 शाखाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उनके परिवार के सदस्यों ने सभी खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यर्क्म की शुरुवात उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री आर.पी.सिंह के स्वागत एवं उदबोधन से हुई।
उन्होनें वहाँ उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत शीघ्र ही वह समय आने वाला है जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस रोबोट एवं अन्य मशीनें विभिन्न शारीरिक श्रम वाले कार्य करेंगी और उस स्थिति में शारीरिक श्रम और खेलकूद को कार्य का हिस्सा बनना पड़ेगा अन्यथा मनुष्य शक्तिहीन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद सिर्फ वार्षिक नही बल्कि दैनिक होना चाहिए। लोगों को इसे अपने दैनिक दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख श्री एस.के.सिन्हा ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा सिर्फ़ व्यवसाय के मामले में देश का अग्रणी बैंक ही नही है बल्कि कर्मचारियों की संतुष्टि में भी सर्वश्रेष्ठ है। इसी क्रम में बैंक के अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक द्वारा वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज कोई बड़ा या छोटा नही है सभी सहकर्मी हैं।
इस अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता ,चेस प्रतियोगिता, भाला फेक, रस्साकशी, गोला फेक, मेढक रेस, सैक रेस, लेमेन रेस, इत्यादि प्रतियोगिताएं हुई।
कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया तथा क्षेत्रीय प्रमुख जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।