आज सहकारी गन्ना वआज सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर पीलीभीत के क्रय केंद्र खनंका का निरिक्षण

65

आज सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर पीलीभीत के क्रय केंद्र
खनंका का निरिक्षण

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया l क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अजय कुमार सिंह तौल कार्य कर रहे थे l जिनके पास जिलाधिकारी द्वारा निर्गत विधिक लाइसेंस था l क्रय केंद्र प्रभारी इस क्रय केंद्र पर दिनांक 04 नवंबर से तौल कार्य हेतु तैनात है l क्रय केंद्र पर मानक बाँट, कांटा जाँच रजिस्टर, दैनिक गन्ना खरीद रजिस्टर मौजूद था l क्रय केंद्र पर किसानो के पेय जल हेतु नल लगा है l इस क्रय केंद्र पर अब तक 1847.10 कुं गन्ना खरीद की जा चुकी है l यह क्रय केंद्र निगोही चीनी मिल द्वारा संचालित है l गन्ना विकास समिति बीसलपुर के निगोही चीनी मिल को कुल 12 गन्ना क्रय केंद्र आवंटित है l सभी गन्ना क्रय केंद्र सुचारु रूप से संचालित है l क्रय केंद्र पर उपस्थित किसानो द्वारा बताया गया कि वह लोग गन्ना तौल एवं गन्ना यातायात व्यवस्था से संतुष्ट है l प्रभु यन सिंह गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम मे सभी तौल केन्द्रो पर गन्ना विभाग का टॉल फ्री नंबर, चीनी मिल एवं विभागीय अधिकारियो के सी. यू.जी.नंबर प्रदर्शित किये गए है l जिला गन्ना अधिकारी द्वारा किसानो से अनुरोध किया गया कि वह किसी भी असुविधा के लिए अपनी गन्ना विकास समिति के सचिव या फिर टॉल फ्री नंबर पर संपर्क करे lवरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान द्वारा बेब्रिज को सील किया गया है l क्रय केंद्र निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति बीसलपुर, गन्ना किसान गंगा प्रकाश, सत्यभान सिंह, भोजराम, महेश व अन्य लोग उपस्थित रहे l