Delhi: IP यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम केजरीवाल, कैंपस में लगे मोदी मोदी के नारे

19
IP यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन
IP यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन

सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज मिलकर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी  कैंपस का उद्घाटन किया है। यह कैंपस दिल्ली में द्वारका के बाद दूसरा कैंपस है जिसका उद्घाटन हुआ है।लेकिन इस उद्घाटन के दौरान बड़ी घटना देखने को मिली।

दरअसल उद्घाटन के बाद समारोह के दौरान कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया और “मोदी, मोदी” के नारे के नारे लगाने लगे। इस पर सीएम केजरीवाल अपने संबोधन के दौरान रुक गए और वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाद में नारे लगा लेना। यह हुड़दंग उद्घाटन की गंभीरता को बढ़ा देने वाली घटना रही है।

 

वहीं समारोह के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की और कहा कि ये भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचाया है। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि अगर ऐसे नारे लगाने से शिक्षा व्यवस्था अच्छी हो जाती तो वह 70 साल में हो गई होती।

यह घटना ईस्ट दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के इस शानदार कैंपस की शुरुआत को चिन्हित करती है। इसके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नई उच्चतम स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य है।

ये भी पढ़ें आईएफडब्ल्यूजे ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की