उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रभारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली श्री अरुण हलधर की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटैया लालपुर, रामनगर में बंगाली समाज के साथ बैठक आयोजित की गई और वहां की समस्याओं को सुना गया।

82

AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 11 फरवरी 2024/मा. उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रभारी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली श्री अरुण हलधर की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटैया लालपुर, रामनगर में बंगाली समाज के साथ बैठक आयोजित की गई और वहां की समस्याओं को सुना गया।

बैठक के दौरान उन्होंने राशन कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं नागरिकता के संबंध में जानकारी ली। बैठक में बंगाली समाज के लोगों ने उन्हें अवगत कराया कि पहले कृषि हेतु भूमि दी गई थी अब सिंचाई विभाग उन्हें उक्त भूमि खाली करने हेतु कहता है जबकि उक्त भूमि पर बंगाली समाज के द्वारा 40 वर्षों से कृषि कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाए जिससे कि उनके जीवन यापन में दिक्कत न हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिला अधिकारी वि./रा. सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।