AHN News Harish Gangwar
पीलीभीत 20 फरवरी 2024/
उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 राजकीय आई0टी0आई0 एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयक्त तत्वाधान में आज विकासखण्ड मरौरी में विकास खण्ड स्तर पर द्वितीय चरण में रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में किया गया इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की जी0आई0वी0 इन्टरनेशनल, एल0आई0सी0 आॅफ इण्डिया, जय भारत मारूती, स्टार मैनेजमेेन्ट अशोका लि0, डिजीटल एजुकेशनल प्रा0लि0, अशोका लीलेण्ड, सुजकी मोटर्स साईकिल, पुखराज हेल्थकेयर द्वारा मेले में प्रतिभागी 348 बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार कर 103 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष, पीलीभीत श्री चैधरी के द्वारा चयनित अभ्यथर््िायों को नियुक्त पत्र वितरण किये गये। रोजगार मेले में आये कम्पनी एच0आर0 एवं बेरोजगार अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त किया गया। मेले में शरद चन्द्र सागरवााल प्रधानाचार्य, अनुज सिंह फोरमैन, अजय सिंह अनुदेशक, राजकीय आई0टी0आई0 पीलीभीत अजीत सिंह, पंकज यादव जिला कौशल प्रबन्धक, कु0 मीरा देवी, डी0पी0एम0, डी0डी0यू0-जी0के0वाई0, आशीष राणा वरिष्ठ सहायक, पारूल चैधरी यंग प्रोफेशनल सहित अन्य उपस्थित रहे।