खुशखबरी फिर से मोदी सरकार बांटे गी उज्ज्वला योजना के फ्री गैस सिलेंडर जानिए किनको मिलेगा लाभ

17

पीलीभीत सूचना विभाग 19 अक्टूबर 2023/सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजरी दे दी है। एलपीजी कनेक्शन देने का उददेश्य उन पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जाना है, जिन्हें उज्ज्वला योजना के पहले के चरणों में आच्छादित नहीं किया जा सका था। उकत योजना के तहत आवेदन किये जाने पात्रता मानदण्ड वयस्क महिला अनुसूचित जाति परिवार, अनुसूचित जनजाति परिवार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछडा वर्ग, अन्त्योदय अन्न योजना, चाय एवं पूर्व चाय बागन जनजातिया, वनवासी, द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग, एसइसीसी परिवार, बिन्दु-14 के अनुसार घोषित गरीब परिवार एवं वांछित अभिलेख केवाईसी फाॅर्म, निवास प्रमाण पत्र एवं फोटो आईडी, जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है, उस राज्य द्वारा जारी किया गया राशनकार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला कोई अन्य राज्य सरकार का दस्तावेज, लाभार्थी एवं परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या और आईएफएससी होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत केवल परिवार की वयस्क महिला के नाम पर जारी किया जायेगा, जिन परिवारों में पूर्व में सामान्य एलपीजी कनेक्शन या उज्ज्वला कनेक्शन है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन के साथ पहली रिफिल एवं एलपीजी चूल्हा दोनों निःशुल्क प्रदान किये जायेगे। गरीब परिवार की महिला, जिसके पर एलपीजी कनेक्शन नही है। निर्धारित प्रारूप में केवाईसी जमा करके इस योजना के तहत नये एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदन प्रक्रिया आॅनलाइन/सीएससी/हेल्पडेस्क/सम्बन्धित एजेंसी पर सीधे जमा करने के माध्यम से होगी। केवाईसी के साथ उपरोक्त अभिलेख भी जमा करने होंगे।

AHN News Harish kumar