गोल्डमेडलिस्ट मुफ्ती साजिद हसनी को 9 जून को दिल्ली में मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

69

गोल्डमेडलिस्ट मुफ्ती साजिद हसनी को 9 जून को दिल्ली में मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

रिपोर्ट नदीम पीलीभीत

जिले के वरिष्ठ लेखक शायर बरेली मन्डल के मशहूर स्कालर धर्म गुरू मुफ्ती साजिद हसनी कादरी को 9 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हर वर्ष गालिब एकेडमी दिल्ली में आयोजित किया जाता है। जिसमें भारत के सभी राज्यों से 100 शिक्षकोंध्कर्मचारियों को विभिन्न भाषाओं को बढ़ावा देने और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। पीलीभीत पूरनपुर के मोहल्ला अशरफ नगर वार्ड न0 निवासी मुफ्ती मोहम्मद साजिद हसनी कादरी जो कि , प्रा0 वि0 टान्डा छत्रपति पूरनपुर पीलीभीत के इ0 प्रधानाध्यापक हैं को नई दिल्ली में आयोजित एक
कार्यक्रम में (हसनी) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली ने असगर यासिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देने की घोषणा की है। मुफ्ती साजिद हसनी कादरी बरेली मन्डल के मशहूर लेखक शायर स्पीकर खतीब हैं उनकी मशहर पुस्तकें इस्लाम में इल्म और उलेमा,2009 तजकिरा ए मुजद्दिद अल्फसानी और इमाम अह़मद (रिसर्च) 2011 आखिर मौत फ़ाइल ए मोहर्रम आदि प्रकाशित हो चुकी हैं ।
मुफ्ती साजिद हसनी कादरी को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य प्रदर्शन स्पीच स्पीकर साहित्यिक सेवाओं के लिए पिछले वर्ष चौबीस कैरिट 3.5 तोले का नेशनल गोल्डमेडल एवार्ड नेशनल बेस्ट टीचर एवार्ड नेशनल उर्दू टीचर्स एवार्ड वहीं बरेली में त्रुपति पैलेस बरेली में राज्य मन्त्रियों व आधिकारियो दारा मन्डर लेवल पर कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री धर्मपाल सिंह जी के हाथों से बेसिक शिक्षा विभाग में अच्छा कार्य करने पर बेस्ट टीचर एवार्ड से सम्मानित किया गया था अल्लामा इकबाल पुरस्कार मुजद्दिद अल्फसानी एवार्ड आदि से सम्मानित किऐ जा चुके हैं। उनकी लेख रचनाएं देश की विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। रेडियो और टीवी पर भी उनकी लेख कलाम तकरीर प्रसारित होते रहते हैं ।
असगर यासिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने पर मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी मो0 मियां कादरी चाद मोहम्मद जीशान हसनी अयाज हुसैन राजिक अन्सारी महबूब आलम हाफिज नूर अहमद अजहरी हाफिज अरवाज अज़हरी अखलाक मनसूरी

आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।