ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में डीएम पीलीभीत के निर्देशानुसार इलेक्शन 2024 को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया

25

ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में डीएम पीलीभीत के निर्देशानुसार इलेक्शन 2024 को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया

पीलीभीत 24 फरवरी 2024/कल दिनांक 23/02/024 को ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर शिक्षक इन्तज़ार ख़ान एस एन इंटर कॉलेज के द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीटिंग कार्ड बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने एवं अधिक से अधिक मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया इसी कड़ी में जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने महिला मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रीटिंग कार्ड बांटकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करें और मतदान करने हेतु अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें इस अवसर पर जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने दिव्यांगजन मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं को जागरूक करने एवं जनपद स्तर पर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में 69.6 प्रतिशत मतदान हुआ इस मतदान प्रतिशत को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है मतदान प्रतिशत कम ना हो पाए इस उद्देश्य से जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर जिस ग्राम पंचायतों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा है उन ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जाएगा।