छात्राओं की सुरक्षा के सम्बंध में हिंदू महासभा की महिला टीम ने दिया ज्ञापन

14

छात्राओं की सुरक्षा के सम्बंध में हिंदू महासभा की महिला टीम ने दिया ज्ञापन

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला टीम के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्यालयों के बाहर छात्राओं से मनचलों द्वारा की जा रही छेड़छाड़ को रोकने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि संगठन को विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के द्वारा सूचना दी गई है कि विद्यालय की छुट्टी के समय विद्यालय के आस पास कई मनचले छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। यही नहीं छात्राओं को रोककर अश्लील फब्तियां भी कसी जाती हैं। जिससे छात्राओं को बहुत समस्या होती है। इसलिए पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एंटी रोमियो टीम को फिर से सक्रिय करने की मांग की गई है। साथ ही कुछ पुलिस टीम के लोगों को सिविल ड्रेस में भी विद्यालयों के आस पास तैनात करने की भी मांग की गई है। जिससे छात्राओं को सुरक्षा महसूस होगी। साथ ही साथ इस दौरान छेड़छाड़ करते हुए पकड़े जाने वाले लोगों पर किसी की भी सिफारिश न मानते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।
संगठन द्वारा उपरोक्त मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, जिला महामंत्री कविता वंशवाल, पूजा गुप्ता, गेंदावती, लक्ष्मी देवी, भगवंती, लक्ष्मी वंशवाल आदि महिलाएं शामिल रहीं।