जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में वरिष्ठ नागरिकों ने लिया दीपोत्सव का आनंद, खूब मनाई दीपावली।

68

Ahn media Bareilly रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

वरिष्ठ नागरिकों ने लिया दीपोत्सव का आनन्द, खूब मनाई दीवाली
नवाबगंज । वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर आयोजित 13 वें दीपोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों ने दीपोत्सव का भरपूर आनन्द लिया ।
नगर के श्रीकृष्ण इ0 कालेज में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में समिति की ओर से फुलझड़ी प्रोग्राम के साथ ही भजन सन्ध्या का आयोजन कर उपहार भी वितरित किए । आयोजन में समिति के जिलाध्यक्ष बरेली कालेज के पूर्व प्रवक्ता ड0 के वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष जगदीश कुमार अरोरा, महामन्त्री वी के कोचर, महानगर अध्यक्ष राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल विशाल मेहरोत्रा, अमित भारद्वाज, ब्रजेश चन्द्र शर्मा, संस्थापक प्रदीप सूरी , संयोजक धर्मपाल यादव,, राजीव गुप्ता, जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शुक्ला, महिला संयोजक मनोरमा देवी सक्सेना, देवेन्द्र सिंह आर्य, प्रमोद आनन्द , सूर्य प्रकाश सक्सेना, महेश चन्द्र गुप्ता, कालीचरन राठौर, अनिल गुप्ता, रामौतार गुप्ता, अखिलेश उपाध्याय, प्रेम रस्तोगी व पूनम सूरी के साथ ही बड़ी संख्या में वरिष्ट नागरिको ने भाग लिया । इस दौरान वक्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक प्रदीप सूरी के प्रयासों की सराहना की ।