- Ahn news रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार ——–खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पति नीरेन्द्र सिंह राठौर ने अधिकारियों को पटका पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पुलिस अधीक्षक बरेली, एसडीएम महोदया नबावगंज, तहसीलदार नबावगंज, मौजूद रही। और एसडीएम महोदया ने बताया है कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में 125शिकायतें आयी थी । जिसमें 5शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है। शेष शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी देहात ने बताया है कि सबसे ज्यादा शिकायतें कोतवाली नबावगंज की आयी हैं और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।