जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत कमुआ में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन।

118

खबर उत्तर प्रदेश की जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत कमुआ में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बसंत कालीन गन्ना बुवाई को लेकर समस्त प्रकार की जानकारी कृषकों को दी गई।
कौशल कुमार मिश्रा गन्ना पर्यवेक्षक नवाबगंज ने बताया है कि कृषकों के लिए 0238, 8436 की नस्ल के लिए नहीं बोलना चाहिए क्योंकि यह प्रजाति रिजेक्ट कर दी गई है।
और कृषकों के लिए बताया कि इस नस्ल के गन्ने में लाल सड़न का रोग फैल जाता है जिससे पूरे खेत में गन्ने की फसल सूखने लगती है और पूरी तरह से गन्ना खराब हो जाता है जिससे किसानों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गन्ना सुपरवाइजर चंद्रशेखर भारती ने किसानों के लिए बताया है कि गन्ना बोने वाली प्रजाति 0118, 14201, 150 24, 13235 इस प्रकार की प्रजाति अर्ली में किस्म में आती है।है तथा साथ में 16233 सामान्य गन्ने की प्रजाति है इसके लिए भी आप वो सकते हैं। और गन्ने की फसल को तैयार करने के लिए नए-नए तरीके बताएं जिसमें उन्होंने बताया है कि गान्ना वोने के साथ में थोड़ा सा स्थान छोड़ देना चाहिए जिसमें साथ में ही दूसरी फसल के लिए भी हम तैयार कर सकते हैं जिससे हमारा इतना नुकसान नहीं होगा वहीं पर गोष्ठी में आए कृषकों ने बताया है कि ओसवाल चीनी मिल ने हमारा बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है इसको लेकर आप क्या कहना चाहते हैं वीरेंद्र कुमार सुपरवाइजर ने बताया है कि हम इसको लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे।
इस मौके पर पूर्व प्रधान चंद्रसेन ग्राम प्रधान सरन गंगवार संदीप कुमार विपिन कुमार , डॉक्टर दत्त राम सहित समस्त कृषक सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।

Ahn media nawabganj Bareilly ——–रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।