जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

52

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग

पीलीभीत परिवहन आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत में मुख्य अतिथि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अचल कुमार मिश्र के द्वारा नामित निर्णायक मंडल के सदस्य निर्णायक मंडल प्रभारी उप प्रधानाचार्या अनीता सिंह, सुनील राम, डॉ नवनीत, चांदनी राम, निर्मला गंगवार, बिधोतमा शर्मा के द्वारा किया गया। समस्त प्रतियोगिताएं जनपदीय नोडल अधिकारी इन्तजार खान के नेतृत्व में आयोजित हुईं। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित विषय पर जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कोहरे का समय आ गया है सभी छात्र छात्राएं यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने परिवार के सदस्यों को भी पालन करने हेतु प्रेरित करें। अंत में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई व प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लव कुमार, चिरौंजी लाल इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान मों कैफ़ हाफिज रहमत खां इंटर कॉलेज, तृतीय स्थान सुरभि, ज्ञान प्रशांत इंटर कॉलेज पीलीभीत रहे, क्विज प्रतियोगिता में वंशिका अग्रवाल प्रथम स्थान आर्य कन्या इंटर कॉलेज, हिमांशी गंगवार द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत, तृतीय स्थान जुनैरा नूर हाफिज रहमत खां इंटर कॉलेज पीलीभीत, भाषण प्रतियोगिता में अर्पित सिंह प्रथम स्थान चिरौंजी लाल इंटर कॉलेज पीलीभीत, द्वितीय स्थान लक्ष्मी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज खमरिया पुल, तृतीय स्थान निजामुद्दीन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज खमरिया पुल रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता रानी व उप प्रधानाचार्या अनीता सिंह के द्वारा पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया
इस अवसर मुख्य अतिथि के द्वारा विजयी छात्र छात्राओं के खाते में धनराशि भेजकर पुरस्कृत करने को कहा गया अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता रानी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।