जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्क फोर्स समिति एवं जिला बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न। कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण एवं योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश।

35

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्क फोर्स समिति एवं जिला बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण एवं योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश।

पीलीभीत 17 अप्रैल 2025/ कल देर शाम जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु समिति, बाल श्रम उन्मूलन जिला टस्क फोर्स समिति एवं जिला बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में समिति के सम्मानित सदस्यगंण उपस्थित रहे। बैठक में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित कल्याणकारी योजनाओं व उनकी प्रत्तिपूर्ति के लिए निर्माण कार्यों से उपकर वसूली के सम्बंध में अवगत कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जच्चा बच्चा कार्ड की उपयोगिता को बताते हुए निर्माण श्रमिकों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक स्तर पर कैम्प लगाकर पात्र मनरेगा श्रमिकों के पंजीयन कराने व सम्बंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपकर वसूली बढाने हेतु प्रतिमाह सम्बंधित विभागों की बैठक कराने, तथा योजनाओं का और अधिक प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त प्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न रोकने हेतु प्रत्येक प्रतिष्ठान, जहाँ 10 या 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित हैं आन्तरिक परिवाद समिति के गठन कराने तथा समिति का गठन न करे वालों की सूची आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराने निर्देश दिये गये।
जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बाल/किशोर श्रमिकों का नियोजन करने वाले सेवायोजकों के विरूद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
बंधुआ श्रम प्रथा उन्मूलन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों से अपने अपने क्षेत्र में सजग दृष्टि रखने तथा प्रकरण संज्ञान में आने पर नियमानुसार कार्यवाही हतु समिति को अवगत कराये जाने की अपील की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण सहित अन्य उपस्थित रहे।