जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन। कृषकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश।

25

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन।
कृषकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को कृषकों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन गांधी सभागार में किया गया। जिसमें विभिन्न कृषकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। आयोजित किसान दिवस में बलवीर सिंह एवं गुरदीप सिंह ग्राम मथनाजप्ती प्रतिनिधि किसान यूनियन के द्वारा अवगत कराया गया कि पीलीभीत-माधौटांडा मार्ग की सड़क लगभग 22 फिट चैडी है जोकि सड़के दोनों तरफ झाडियों होने के कारण सड़क मात्र 12 फिट चैड़ी रह गई है, जिस कारण आवागमन में दिक्कत होती है एवं जंगली जानवरों से खतरा बना रहता है, जिसकी साफ-सफाई हेतु जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया। किसान यूनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा आगामी धान फसल की पराली उठाने की व्यवस्था कराये जाने तथा क्षेत्र में पराली प्रबन्धन के यंत्रों की सूची उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया। कृषक सुखवीर सिंह प्रतिनिधि किसान यूनियन के द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में खाद विक्रेताओं द्वारा कृषको को उर्वरक के साथ नैनो यूरिया लेने के लिए बाध्य किया जाता है जिस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि उर्वरक के साथ नैनो यूरिया लेने के लिएकिसी भी कृषक को बाध्य नहीं किया जा सकता है ऐसा पाये जाने पर उर्वरक विक्रेता के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उक्त किसान दिवस में विभिन्न कृषकों को विभिन्न विभागों से अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।आयोजित किसान में मुख्य विकास अधिकारी के.के.सिंह, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र पाल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. अरविन्द कुमार, सहायक निबन्धक सहकारिता डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कृषकगण उपस्थित रहे।