जिलाध्यक्ष नव नियुक्ति अवर अभियंताओं को विपरीत किये नियुक्ति

13

जिलाध्यक्ष के साथ नवनियुक्ति अवर अभियन्ताओं को वितरित किये नियुक्ति।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

चयनित अभ्यर्थी ईमानदारी से करें कार्य एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पीलीभीत सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित विज्ञापन सं0 04-परीक्षा/2018 मंे सम्मिलित अवर अभियन्ता (कृषि अभियन्त्रण) एवं ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, स्थापना अनुभाग-3 के द्वारा सामान्य चयन परीक्षा-2018 के आधार पर जनपद से दो अभ्यर्थियो का चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थी का विवरण निम्नवत् है- अवनीश गुप्ता नि0ग्रा व पोस्ट पिपरिया मंडन तहसील बीसलपुर व आनन्द कुमार नि0ग्रा0 घंघचिहाई तहसील का चयन किया गया है। उक्त दो नवनियुक्त अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र का वितरण गांधी सभागार मंे मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीप प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी के0के0सिंह प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक,, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, पीलीभीत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रदेश में कुल 1334 अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोरमैन का चयन विभिन्न विभागों मंे हुआ है। प्रदेश स्तर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा उक्त नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र का वितरण लोक भवन स्थित सभागार, लखनऊ मंे किया गया। जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के समस्त जनपदों मंे भी किया गया। जनपद स्तर पर उक्त कार्यक्रम गांधी सभागार में आयोजित किया गया, लाइव प्रसारण को सभी के देखा एवं सुना गया।