जिला अधिकारी ने आज कजरी निरंजनपुर एवं फतेहपुर खुर्द गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

73

जिलाधिकारी ने आज कजरी निरंजनपुर एवं फतेहपुर खुर्द गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जल जीवन मिशन के अंतर्गत टूटी सड़कों की मरम्मत कराने हेतु अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए निर्देश।पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज विकासखण्ड क्षेत्र पूरनपुर के अन्तर्गत कजरी निरंजनपुर एवं फतेहपुर खुर्द गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गौ वंशों की संख्या जानी। जिलाधिकारी ने गौवंशों की देखरेख एवं कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में छोटी छोटी कमियां पाए जाने पर पंचायत सचिव का वेतन रोकने एवं दोनों ग्राम पंचायत के प्रधानों को नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशालाओं की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जो भी सड़कें टूटी हुई हैं उनकी शीघ्र से मरम्मत कराई जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए इस दौरान उप जिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर, अधिशासी अभियंता जल निगम, खंड विकास अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।