*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*
पीलीभीत सूचना विभाग 17 अप्रैल 2024/आज दिनांक 17.04.2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के प्रथम चरण को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगाये गये पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान समस्त कार्मिकों को अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। चुनाव को सकुशल, शांति व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने हेतु समस्त पुलिसकर्मियों को चुस्त व मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देश दिए गए। ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने, प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखने तथा किसी भी प्रकार की अनैतिक व संदिग्ध गतिविधि के संबंध में तत्त्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया, समस्त कार्मिकों को निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री विक्रम दहिया, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।