संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मोबाइल- 9719814348
जनपद ऊधम सिंह नगर में खटीमा विकासखंड के ग्राम पंचायत जमौर सीएचसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव के आदेश के अनुपालन में ग्राम प्रधान इशरत जहां की अध्यक्षता में रविवार को वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान विषय पर एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी प्रभु दयाल ने किया। शिविर में लगभग 50 ग्रामीणों और बच्चों ने प्रतिभाग किया। नई पीढ़ी में संस्कारिक गुण विकसित कर अपने बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने हेतु बच्चों और उपस्थित लोगों को जानकारी देकर जागरूक और प्रेरित किया गया। शिविर में पीएलवी विमल कुमार, पैनल अधिवक्ता चंचल सिंह आदि ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे क्लिनिकों, अपने से बड़ों के प्रति सम्मान, सेवा व आदर, पारिवारिक और सामाजिक संस्कार, अधिकारों एवं कर्तव्यों, यातायात के नियमों, व्हीकल अधिनियम तथा सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर पीएलवी मीरा देवी, गीता शर्मा, मंजू बिष्ट, ठग्गो देवी, प्रीती राना, भगवंती राणा तथा कमला गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।