डायल 112के सिपाही की मदद से घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़खानी।

240

डायल 112 के सिपाही की मदद से घर में घुसकर महीला के साथ की छेड़खानी।

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेलीसे है।

 

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज । थाना क्षेत्र के गाँव रिछौला किफायतुल्ला की महीला ने आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है महीला का आरोप है की गाँव के ही रहने बाले दो लोग डायल 112 के सिपाही की मदद से रात मे घर मे घुस कर छेड़ छाड़ व अश्लील हरकतें की विरोध करने पर दबंगों द्वारा जानमाल की धमकी दी गई। थाना क्षेत्र गाँव निवासी पीड़िता ने बताया कि पति की गैर मौजूदगी मे बीती रात 10 बजे गाँव के ही दो लोग डायल 112 सिपाही की मदद से मौका देखकर घर मे घुस आये व छेड़खानी कर अश्लील हरकतें करने लगे विरोध करने पर दबंगों ने जानमाल की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ahn media navabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।