जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं वाणिज्य बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।

23

जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं वाणिज्य बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मनीष मल्हौत्रा वन विभाग के साथ एमओयू किया है जिन्होंने होम स्टे बनाने है जिनकी एनओसी लम्बित है वन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि एनओसी मुख्यालय पर लम्बित है। बैठक के दौरान रायल किंगडम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया टूरिज्म पॉलिसी के अन्तर्गत अनुदान मिलता है उक्त अनुदान एक्सपेंशन में आंशिक अनुदान मिल जाये जिससे कि तेजी के साथ कराया जा सके। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया उक्त पॉलिसी में आंशिक अनुदान सम्बन्धी कोई प्रावधान नही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये उक्त प्रकरण को शासन को भेजना सुनिश्चित किया जाये जिससे यदि आंशिक अनुदान की व्यवस्था हो सके जिससे उद्यमी को लाभान्वित किया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थिति एपी मौरी कम्पन्नी के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न समस्याऐं बताई गई जैसे यूपीसिडा द्वारा भरा पचपेडा में सम्पर्क मार्ग पूर्ण न होने की समस्या, वन्य जीवों की समस्या से अवगत कराया, उक्त समस्याओं का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। मिनी औद्योगिक आस्थन बीसलपुर के उद्यमी तेज बहादुर ने बताया कि यूनिट के निकट 250 लगभग मी0 रोड जर्जर अवस्था में है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये लिखित में पत्र भेजे जिससे कि I Iसम्बन्धित विभाग लोक निर्माण द्वारा समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया कि जो भूखण्डों में औद्योगिक आस्थन बने है उनमें जो भूखण्ड खाली है उन्हे जल्द से जल्द आवंटित करने के निर्देश दिये। बैठक के उपरान्त सभी विभागो एमओयू जो भी प्रस्ताव प्राप्त हुये उनको धरातल पर उतार जाये। इसके अलावा अन्य उद्यमियों की समस्याओं को सुना गया तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त वाणिज्य बन्धु की समीक्षा के दौरान संदीप सक्सेना द्वारा शारदा अस्पताल से लेकर आसाम चौराहे तक होने के पश्चात कोई भी शुलभ शौचालय न होने की समस्या से अवगत कराया गया। शुलभ शौचालय हेतु भूमि उपलब्ध कराते हुये तैयार कराने के निर्देश दिये। बैठक में शिवांशु रस्तोती द्वारा जहानाबाद-शाही रोड पर गड्ढे होने की समस्या से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु डी0पी0आर0 तैयार कर अनुदान हेतु शासन को प्रेषित की जा चुकी है अनुदान प्राप्त होने पर रोड़ का निर्माण करा दिया जायेगा। अभिषेक अग्रवाल द्वारा राम स्वरूप पार्क टहलने वालों के विकसित किया गया हे जो सुबह सुबह बंद रहने की समस्या अवगत कराया गया, बैठक के दौरान नगर पालिका को निर्देश दिये गये कि प्रातः 08 बजे पार्क को खुलवाना सुनिश्चित किया जाये। अभिषेक अग्रवाल द्वारा शहर में सफाईकर्मियों द्वारा सुबह कूडा उठाने के बाद कूडा जलाने की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये सफाई नायक/सफाई कर्मियों द्वारा कूडा जलाये जाने पर पेनाल्टी लगाई जाये।
अभिषेक अग्रवाल द्वारा अमरिया में स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या से अवगत कराया गया, अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को स्ट्रीट लाईटें ठीक कराने के निर्देश दिये गये। बेहनर कालेज से रोड से क्रासिंग के आगे रोड न होने के कारण अगन्तुको को समस्या का सामान करना पडता है, उन्होंने कहा कि स्टीमेट शासन को भेजा चुका है धनराशि प्राप्त होने पर कार्य करा दिया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साअधिकारी, प्रभारी डीएफओ सामाजिक वानिकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उप कृषि निदेशक, सहित उद्योग/वाणिज्य बन्धु उपस्थित रहे।