तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली ने साईकिल सवार छात्रा को रौंदा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

388

ट्राली जोड़कर जा रहे ट्रेक्टर ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला,  जिससे मौके मौत जिससे क्षेत्र में फैली सनसनी।

नवाबगंज । ट्रेक्टर में धान लदी दो – दो ट्राली जोड़कर जा रहे ट्रेक्टर चालक ने कोचिंग पढ़कर जा रही छात्रा को कुचल डाला । जिससे  उसकी मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद ट्रेक्टर चालक ट्राली ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है ।
बरखन मार्ग स्थित ग्राम ज्योरा मकरन्दपुर वासी हरिनंदन मौर्य की पुत्री राखी (16) इण्टर मीडियट की छात्रा है जो आज सायं नगर से कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रही थी । नगर से कुछ दूर निकलने पर बरखन रोड पर सनराइज अस्पताल के पास पीछे से एक साथ जुड़ी दो ट्रालियों में धान लाद कर ला रहे ट्रेक्टर ने पीछे से साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार कर कुचल दिया और राहगीरो को आता देख चालक ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया । सूचना पर पहुंचे छात्रा के परिजन उसे नगर के एक निजी चिकित्सालय मे पहुंचे जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया , जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजने के साथ ही धान लदी ट्रेक्टर ट्राली को संरक्षण में ले लिया है। वही पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी ।                              Ahn media के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।