नगर पालिका परिषद पूरनपुर में डिजिटल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के अंतर्गत नक्शा प्रोजेक्ट का हुआ शुभारम्भ*

31

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

*नगर पालिका परिषद पूरनपुर में डिजिटल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन के अंतर्गत नक्शा प्रोजेक्ट का हुआ शुभारम्भ*

पीलीभीत आज डिजिटल लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन (क्ण्प्ण्स्ण्त्ण्डण्च्ण्) के अंतर्गत नक्शा (शहरी भूमि की सही पहचान ) प्रोजेक्ट का शुभारम्भ कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम पूरे भारत के कुल 152 शहर अथवा क़स्बों में जबकि उत्तर प्रदेश के केवल 10 शहर अथवा क़स्बों में एक ही दिन एक ही समय पर एक साथ डिजिटल लाइव प्रसारण माध्यम से आयोजित हुआ। जिसमें नक्शा पायलट प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया। जो कि केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है जिसका राज्य सरकार के साथ एमओयू साइन होने के पश्चात क्रियान्वयन हो रहा है। उत्तर प्रदेश के 10 चयनित शहर अथवा क़स्बों में से एक पूरनपुर नगर भी है। जो कि पूरनपुर नगर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस प्रोजेक्ट में ड्रोन के द्वारा पूरे शहर का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सर्वे होगा जिसमें तीन प्रकार की टेक्नोलॉजी वाले ड्रोन प्रयोग किये जाएंगे जिसके पश्चात नगर में स्थित सभी दुकानों एवं मकानों के डिजिटल नक़्शे बनाये जाएंगे। सरकारी आंकड़ों एवं दस्तावेजों के आधार पर एक नक्शा प्रॉपर्टी कार्ड बनाया जाएगा जो सभी प्रॉपर्टी धारकों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा जो प्रॉपर्टी दस्तावेजों एवं नक़्शे के आधार पर तैयार होगा और पूरी तरह से डिजिटल लीगल डॉक्यूमेंट होगा जो कि जरुरत पड़ने पर सभी जगह उपयोग किया जा सकेगा और इस प्रकार डिजिटल कार्ड धारकों को अन्य कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता नही पड़ेगी। इस कार्ड के आधार पर लोन की भी सुविधा मिल सकेगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, ऋतू पूनिया अपर जिलाधिकारी /नोडल अधिकारी पीलीभीत, रितुराज पासवान विधायक पुत्र, प्रफुल्ल मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रामबहादुर गुप्ता समाजसेवी , अजीत प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी पूरनपुर /अधिशासी अधिकारी न.पा.प.पूरनपुर, राजेंद्र आर्या समाजसेवी, संदीप खंडेलवाल समाजसेवी, संजय सक्सेना (एड.), संजय पाण्डेय एड., हबीबुर्रहमान तहसीलदार पूरनपुर, ऋषि दीक्षित व अभिषेक त्रिपाठी नायाब तहसीलदार, हर्ष प्रधान नगर अध्यक्ष भाजपा, जे. ई. नरेन्द्र कुमार जैसल, जयदीप कुलश्रेष्ठ, विक्रांत चौधरी, सभासद सौरभ सक्सेना श्रासूश्, अनुज कुमार गुप्ता, सूरज बाथम, नादिर रज़ा, सभासद प्रतिनिधि तौफीक अहमद कादरी, शेर सिंह यादव, सभासद राजेश कुमार, दुर्वेश कुमार, रविंदर शर्मा, अखिलेश मिश्रा, मानस शुक्ला, विवेक तिवारी, ठा.प्रदीप मुखिया व अन्य क़ई सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।