नशा स्वास्थ्य एवं सामाजिक दृष्टि से घातक है – पीयूष तिवारी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुवाया में स्वास्थ्य शिक्षा एवं नशा उन्मूलन शिविर का आयोजन
- पुवायां, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर भानु देव शर्मा के निर्दशानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, पुवायां में स्वास्थ्य शिक्षा एवं नशा उन्मूलन के विषय पर किया गया।
शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष तिवारी द्वारा की गयी।
सचिव पीयूष तिवारी द्वारा उपरोक्त विषय से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के नशे से सचेत रहने के लिये प्रेरित किया व उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी नशा अगर आपकी उन्नति में बाधा बनता है तो आपकी उन्नति के लिये हानिकारक है इसके अतिरिक्त उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के साथ साथ उपस्थित बच्चों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया I
तहसीलदार मनोज कुमार सिंह द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला पैनल अधिवक्ता अरविन्द मिश्रा द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गयी।
क्राइम इंस्पेक्टर पुवायां राकेश सिंह के द्वारा पुलिस एफ आई आर व साइबर क्राइम सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
डा० नरेन्द्र पाल के द्वारा नशा मुक्ति पर जानकारी देते हुए कहा गया कि अधिक नशा करने से एच आई वी जैसी गंभीर बीमारी होने की सम्भावना अधिक रहती है I
अधिवक्ता अवनीश कुमार सिंह द्वारा भी नशे पर चर्चा की गयीI प्रोवेशन विभाग से आयी सुप्रिया अवस्थी द्वारा जानकारी देते हुए डायल 112 व 181 आदि महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में बच्चों को जागरूक किया।
शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मो0 अफजल द्वारा किया गया।
इस विधिक साक्षरता शिविर में अधिवक्ता अवनीश कुमार सिंह, पी0एल0वी0 राजीव कुमार, पी0एल0वी0 कु० रितु बाजपेयी, विद्यालय प्रधानाचार्य सोमदेव मिश्रा, सतीश चंद्र गुप्ता, वेद प्रकाश पांडे आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता स्कूल के प्रबंधक के द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया I
AHN News रिपोर्ट उमेश कुमार शर्मा