नहर में बाइक गिरने से बाइक सवार सचिव प्रेमपाल की हुई मौके पर मौत ग्रामीणों ने शव के लिए निकाला बाहर गोवर्धन पूजा कराकर वापस लौट रहे थे सचिव प्रेमपाल।

312

नहर मे बाइक गिरने से सचिव की मौत :शनिवार को गोवर्धन पूजा कर लौट रहे थे, ग्रामीणों ने निकाला शव ।

  • खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज |में गोवर्धन पूजा कर लौट रहे सचिव की नहर मे बाइक गिरने से मौत हो गई मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनारा नहर का है। मृतक की पहचान ब्लॉक नवाबगंज में सचिव प्रेम पाल निवासी बरेली (58 ) के रूप में की गई है।
    जानकारी के अनुसार सचिव प्रेम पाल गाँव मुड़िया विशन सहाय की गौशाला से गोवर्धन पूजा कर अपने घर बरेली कों लौट रहे थे वहीं अचानक गाडी फिसलने के कारण नहर मे जा गिरी जिससे नहर के गहरे भवर मे जा फंसे और लापता हो गए। स्थानीय लोगों की मदद की मदद से काफी मसक्कत के बाद बाहर निकला गया तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी
    शव मिलने के उपरांत परिजनों कों जानकारी मिलते ही परिवार मे कोहरम मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिवार बालों का रो रोकर बुरा हाल था मृतक अपने पीछे एक 4 वर्ष बेटा एवं एक 17 वर्ष की बेटी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।वहीं इस मामलें में हाफिजगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।                 Ahn media Bareilly ——-रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।