रिपोर्टर मायाराम वर्मा
पीलीभीत आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता सैनी द्वारा जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण के दौरान आयोग के सदस्य द्वारा अस्पताल में भर्ती महिलाओं एवं तीमारदारो से बातचीत कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथ ही महिला अस्पताल के औषधि वितरण कक्ष, ओपीडी ब्लॉक, टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष का भी कभी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य, महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद रहे, निरीक्षण में पाया गया कि मरीजों एवं तीमारदारों के लिए लगा आर०ओ० खराब पाया गया, जिसको लेकर के आयोग की सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जल्द से जल्द सही कराने के निर्देश दिए। जिला महिला अस्पताल में जन्मी 11 बालिकाओं का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया गया था। आयोग की सदस्य द्वारा सभी नवजात शिशु बालिकाओं को बेबी किट वितरण कर उनको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया, कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने वन स्टाफ सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा को निर्देश दिया कि सभी नवजात शिशु बालिकाओं को पात्रता की श्रेणी होने पर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरवा करके लाभान्वित कराया जाए। इसके पश्चात आयोग की सदस्य द्वारा जिला अस्पताल परिसर में बने आपकी सखीवन स्टाफ सेंटर का औचक निरीक्षण, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेंटर की पीड़िताओं से बारी बारी से वन स्टॉप सेंटर से मिल रही शुभ सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता मृदुला शर्मा ने बताया कि वर्तमान में 06 पीड़ताये शेल्टर होम में रह रही हैं, तीन पीड़ितों को संबंधित थाना महिला आरक्षी द्वारा मेडिकल कराने एवं बाल कल्याण समिति के समय प्रस्तुत करने के लिए ले जाया गया है। वन स्टॉप सेंटर में सभी कार्य संतोषजनक पाए गए। इसके पश्चात आयोग की सदस्य द्वारा जिला अस्पताल में बने पोषण पुनर्वास केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 06 बालक-बालिकाएं पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती पाए गए, खाली पड़े बेड़ो पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से वार्ता अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को लाभान्वित करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिया गया। तत्पश्चात आयोग की समस्या बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कस्तूरबा गांधी खमरिया पट्टी पहुंची जहां बालिकाओं ने आयोग की सदस्य को बुके देकर स्वागत किया और अध्यनरत छात्राओं से वार्ता कर मन लगाकर पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कस्तूरबा गांधी परिसर में पौधारोपण भी किया इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय की वार्डन एवं अध्यापकों की मौजूदगी रहे।