पीलीभीत के एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा आज ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया

22

पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा आज ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिसमें बीसलपुर एवं पूरनपुर मार्ग पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीन वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करती पायीं गयीं, जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वाहन को ईटगांव पुलिस चैकी तथा एक वाहन को थाना गजरौला में सीज किया गया, ओवरलोड संचालित पायी गई तीसरी वाहन के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। उपरोक्त तीनों वाहनों से क्रमशः 58500, 76000 एवं 36000 रुपए जुर्माना प्रशमित किया गया। यह तीनों वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक रेता बजरी इत्यादि का परिवहन कर रहे थे इसी प्रकार अनधिकृत रूप से संचालित हो रही वाहनों की चेकिंग में एक बस जिसका परमिट मार्च 2024 में ही समाप्त हो गया था, बिना वैध परमिट चलती पाई गई । परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई। दो अन्य वाहन फिटनेस फेल में संचालित पाए गए तथा तीन वाहन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना संचालित होते पाए गए इन सभी पांच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई में दो वाहनों के विरुद्ध सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 191000 रुपए जुर्माना वसूला गया।