पीलीभीत के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर छात्र संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग। छात्र-छात्राओं से किया संवाद एवं निर्धन छात्राओं को वितरित किए चेक।

48

पीलीभीत के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पहुंचकर छात्र संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग।
छात्र-छात्राओं से किया संवाद एवं निर्धन छात्राओं को वितरित किए चेक।
रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर में पहंुचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद किया और निर्धन छात्र-छात्राओं को चेक वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं से कैरियर प्रोत्साहन हेतु संवाद किया और उन्हें आगामी प्रतियोगात्मक परीक्षाओं के लिए सफलता हेतु कड़ी मेहनत की सलाह दी। प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने उद्बोधन के माध्यम से उनका स्वागत किया एवं पट्टिका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के लिए उनकी उपस्थिति एक उपलब्धि के रूप में रही और भविष्य में कार्यक्रम हेतु यह भी आश्वासन मिला कि वह सदैव महाविद्यालय के विकास हेतु अपना आशीर्वाद देते रहेंगे। महाविद्यालय के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रोशन करने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। डॉ. खुशीराम अध्यक्ष/जिला गन्ना अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ रेखा सिंह, डॉक्टर बीके शर्मा, डॉक्टर विनोद सिंह, डॉ सौरभ सक्सेना, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉ मधुर मिश्रा, डॉ अर्निका दीक्षित, डॉक्टर अंशिका शर्मा, अनूप कुमार शुक्ला, आशीष कंचन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पिंदर सिंह ने किया।