जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पीलीभीत 04 फरवरी 2025/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता राजेश कुमार गंगवार पुत्र श्यामाचरन निवासी ग्राम देवीपुरा एवं तेजपाल पुत्र केवल प्रसाद नि0ग्रा0 ढेरम मडरिया सहराई की आईजीआरएस की शिकायतों का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता राजेश कुमार गंगवार द्वारा चकरोड की पैमाइश व कब्जा मुक्त कराने के संबंध में शिकायत की गई । उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया कि ग्राम देवीपुरा में चकमार्ग गाटा संख्या 385 रकवा 0.400 हे0 श्रेणी 6(2) चकमार्ग दर्ज अभिलेख है। उक्त चकमार्ग को ग्रामवासी की उपस्थिति में चकमार्ग कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। रोजगार सेवक द्वारा चकमार्ग पर मिट्टी कार्य करा दिया गया है। उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता तेजपाल नि0 ग्राम ढेरम मडरिया सहराई में चकरोड की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के संबंध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते जिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया। ग्राम ढेरम मडरिया सहराई के गाटा संख्या 187 रकवा 0.036 हे0 श्रेणी 6(2) चकमार्ग दर्ज अभिलेख है। उक्त चकमार्ग को शिकायतकर्ता व ग्रामवासियो की उपस्थिति में चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। रोजगार सेवक द्वारा चकमार्ग पर मिट्टी कार्य करा दिया गया है। उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।