पीलीभीत मनरेगा योजना में डंके की चोट पर फर्जी हाजिरी अपलोड कर दिया जा रहा बड़े भ्रष्टाचार को अनजाम
AHN MEDIA Pilibhit
जनपद पीलीभीत के विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सिमरा ता घुंगचाई में एक ही फोटो से दो कामों पर फर्जी हजारी अपलोड की गई
केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर रोजगार सेवक द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दर किनारकर अधिकारी और रोजगार सेवक प्रधान अपनी मनमानी पर उतारू हैं विकासखंड पूरनपुर के गांव
सिमरा ता घुंगचाई
मे हरिशंकर के खेत से बृजेश के खेत तक मिट्टी कार्य तथा मोहलिया में राम बहादुर के खेत से रामविलास के खेत तक मिटटी कार्य दर्शाया गया है
हैरानी की बात यह है कि दोनों कामों पर मात्र एक फोटो से 53 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई
जबकि नियमानुसार एक मास्टर रोल में किसी भी श्रमिक की अपलोड की गई फोटो दूसरे मास्टर रोल में नहीं आना चाहिए मगर यहां बड़े पैमाने पर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर मनरेगा के बजट को ठिकाने लगाने का काम चल रहा है
ऐसा ही एक मामला विकासखंड अमरिया की ग्राम पंचायत नगरिया कॉलोनी में देखने को मिला जहां मंगल व्यापारी के खेत से बबलू मंडल के खेत तक मिटटी कार्य दर्शाकर जिन श्रमिकों का फोटो अपलोड किया गया है वही फोटो धर्मा के खेत से शशिधर के खेत तक मिट्टी कार्य दर्शाते हुए अपलोड किया गया विकासखंड अमरिया की ग्राम पंचायत नगरीय कॉलोनी का यह दूसरा मामला है तो इसी तरीके से मनरेगा के बजट को ठिकाने लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है
अपने चहते श्रमिकों के खाते में पैसे डालकर बजट को ठिकाने लगाया जा रहा है सरकार की लाख कोशिशें के बाद भी मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा
मनरेगा लोकपाल गेंदन लाल वर्मा ने बताया कि श्रमिकों की एक मास्टर रोल में हाजिरी अपलोड होने के बाद दूसरे मास्टर रोल में उनकी फोटो से हाजरी अपलोड नहीं की जा सकती मामला संज्ञान में आया है जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी