पीलीभीत 19 फ़रवरी 2024/लखनऊ में आयोजित ग्राउंड सेरेमनी @ 4.0 के क्रम में जनपद
पीलीभीत में आज जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का आयोजन मैपल बैंकट जे.पी. होटल एंड वेंडिंग स्क्वायर निकट आसाम चौराहा पीलीभीत में किया गया। जिसमें लगभग ढाई सौ से अधिक निवेशकों/व्यापारियों द्वारा प्रतिभा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। साथ ही जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पीलीभीत के उदीयमान बांसुरी वादन मास्टर सम्यक पराशरी द्वारा सुमधुर बांसुरी वादन के साथ हुआ। तत्पश्चात विभिन्न योजनाओं/नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में आए निवेशकों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए एवं जनपद पीलीभीत में निवेश के अपने अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में आत्मदेव शर्मा उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी निवेशकों का स्वागत किया एवं बताया गया कि 10-12 फरवरी 2023 के क्रम में जनपद में रुपए 8830.65 करोड़ के कुल 257 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने हेतु कई प्रयास किए गए जैसे जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक प्रतिमा आयोजित की गई, जिसमें निवेशकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया एवं एम.आई.यू. का गठन कर 07 बैठके आयोजित की गई। इस प्रकार जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र पीलीभीत एवं जिला प्रशासन के प्रयासों के फल स्वरुप आज रुपए 1214.45 करोड़ के कुल 106 निवेश प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 हेतु धरातल पर लाया जा रहा है। जिसमें लगभग 4000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से एवं लगभग 8000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। रु. 1169.2 करोड़ के कुल 58 निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं जिनमें लगभग 8 से 10 माह के बाद धरातल पर आने की संभावना है। निवेश को सुगम बनाने हेतु पिछले एक वर्ष से कई नई नीतियां लाई गई हैं एवं निवेश में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्रों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। लगभग सभी प्रकार की नई नीतियां निवेश मित्र पोर्टल पर निवेशकों हेतु उपलब्ध है। एम.ओ.यू. हस्ताक्षरण की प्रक्रिया अनवरत है। उद्यमी कभी भी नए एम ओ यू हस्ताक्षरित कर सकते हैं।
तत्पश्चात लखनऊ में हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 के सजीव प्रसारण के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा उद्यमियों को संबोधित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षक एवं सुगम बनाने हेतु राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय द्वारा निवेशकों को संबोधित किया गया एवं आश्वासन दिया गया कि जनपद में निवेश को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु सरकार एवं प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है एवं उपस्थित निवेशकों से आग्रह किया गया कि जनपद में और अधिक निवेश लायें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित उद्यमियों को संबोधित किया गया एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान हेतु व्यक्तिगत रुचि लेकर निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में जनपद में निवेश करने वाले बड़े उद्यमियों, भावी निवेशकों, कलाकारों एवं जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।