पीलीभीत में खुशीराम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल पुरनपुर पीलीभीत में किया जा रहे रिपेयर एवं मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया

47

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर पीलीभीत मे किये जा रहे रिपेयर एवं मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा व अन्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि मरम्मत एवं अनुरक्षण का 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। आज बॉयलर पूजन भी कर लिया गया है, प्रधान प्रबंधक द्वारा यह बताया गया कि बिभिन्न क्षेत्रो से गन्ना किस्मो के सैम्पुल लाकर लगातार टेस्ट किये जा रहे है। मिल प्रशासन का प्रयास है कि चीनी मिल जल्दी चालू हो। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए कि मिल गेट पर गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानो हेतु स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के साथ साथ उनके जानवरो के लिए भी पानी की व्यवस्था कर ली जाये। मिल का निरिक्षण करने के पश्चात जिला जिला गन्ना अधिकारी द्वारा मिल प्रबंधन के साथ बैठक की गयी। बैठक मे उपस्थित प्रधान प्रबंधक को निर्देश दिये गए कि मिल यार्ड मे समुचित प्रकाश की व्यवस्था रखी जाये तथा किसानो के बैठने हेतु सुगम स्थल पर शेड तैयार कराया जाये। यदि पहले से शेड बना है तो उसकी मरम्मत एवं यथावश्यक फर्नीचर का प्रबंधन कर ले। मिल मे तौल कार्य हेतु तौल लिपिकों के लाइसेंस बनवा ले तथा निरिक्षण हेतु निरिक्षण पुस्तिका भी मगवा ले। निरीक्षण पुस्तिका एवं काटा जाँच रजिस्टर सहायक चीनी आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी से प्रमाणित करवा ले।