पीलीभीत में पीडब्ल्यूडी विभाग लिख रहा भ्रष्टाचार का इतिहास चंद दिनों में उखड़ी मुख्य विकास अधिकारी के आवास तक जाने वाली सड़क

23

पीलीभीत में पीडब्ल्यूडी विभाग लिख रहा भ्रष्टाचार का इतिहास
चंद दिनों में उखड़ी मुख्य विकास अधिकारी के आवास तक जाने वाली सड़क

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत

आपको बता दें पीलीभीत में पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्माण कराई गई सड़कों का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा

पीलीभीत जनपद मे सड़कों को हाथ से उखाड़ने के वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं

गांधी सभागार होते हुए मुख्य विकास अधिकारी के आवास तक जाने वाली रोड चंद दिनों मे उखड़ने लगी जिसका मरम्मत कार्य चालू कर दिया गया है
दो दिन पहले इस रोड का हाल बेहाल था लगातार शिकायतों के बाद हरकत में आए पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों ने दोबारा से सड़क पर पड़ी बजरी को हटाकर साफ सफाई करते हुए रोड का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है एडिशनल एसपी के आवास तक जाने वाली रोड का भी यही हाल है

अब आप सोचिए जिस रोड से कलेक्टर से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी
गुजरते हो अधिकारियों के आवास तक बनाई गई सडको का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई सड़कों का हाल क्या हो सकता है
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति अधिकारियों के किसी काम की नहीं है विकास कार्यों में लगी दीमक छूटने का नाम नहीं ले रही

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही न होने से भ्रष्टाचारी बेखौफ होकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं

इन तस्वीरों से ऐसा लगता है कि केवल फोटो खींचने तक ही सरकारी विकास सीमित रह गया है जनता परेशान है सड़कों का कागजी जाल बिछाया जा रहा है

मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कल कुछ लोग सड़क पर लेयर डाल रहेll थे यह हमारे घर की बात है अगर ऐसा कुछ है तो संबंधित को इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा