पीलीभीत 09 मार्च 2025/आगामी त्योहारों पर सुरक्षित परिवहन के दृष्टिगत एआरटीओ पीलीभीत, वीरेंद्र सिंह द्वारा रविवार की प्रातः वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया।

27

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

पीलीभीत 09 मार्च 2025/आगामी त्योहारों पर सुरक्षित परिवहन के दृष्टिगत एआरटीओ पीलीभीत, वीरेंद्र सिंह द्वारा रविवार की प्रातः वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत जनपद के मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक लोडर जिसमें 15 सवारियां देहरादून से पीलीभीत आ रही थी, एक बोलेरो कैंपर जिसकी फिटनेस फेल थी सवारियाँ लेकर शिमला से रुपईडीहा -बहराइच जा रही थी तथा एक ईको वाहन जिसका परमिट समाप्त हो चुका था रुद्रपुर से पीलीभीत ओवरलोड सवारी संचालित करती पाई गई। उक्त तीनों वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार तीन माल वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का ओवरलोडिंग करते हुए संचालित होते पाए गए उनके विरोध भी सीज की कार्रवाई अमल में लाई गई।
इस कार्रवाई के साथ एक बस जो बिहार से श्रीनगर, उत्तराखंड जा रही थी जिसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठी पाई गई एवं परमिट शर्तों का उल्लंघन भी किया जा रहा था, के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। दो ट्रैक्टर जोकि कृषि कार्य हेतु पंजीकृत थे जबकि उनका प्रयोग व्यावसायिक वाहन के रूप में पलिया से नवाबगंज भूसी के परिवहन में किया जा रहा था के विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गई।
एआरटीओ द्वारा अवगत कराया गया कि त्योहारों के दृष्टिगत अन्य जनपदों एवं राज्यों में रहने वाले कामगार अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। उनके द्वारा यात्रा के लिए सवारी वाहनों के साथ-साथ माल वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं जोकि उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने सभी जन सामान्य से अपील की कि माल वाहनों में यात्रा बिल्कुल न करें निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी भरने वाले वाहनों में भी यात्रा न करें। इनके दुर्घटनाग्रस्त होने की हमेशा संभावना बनी रहती है इसी के दृष्टिगत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा।