प्रधानमंत्री की विश्वकर्म योजना

14

पीलीभीत सूचना विभाग 28 अगस्त 2023/सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद में स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों/कामगारों के विकास हेतु“प्रधानमंत्री विष्वकर्मा योजना“ प्रदेश में लागूकी गयी है। जनपद में आंवटित लक्ष्य 1200 निर्धारित करते हुए विभिन्न 18 टेªडों के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है। कुल 18 टेªडांे का विवरण निम्न प्रकार है-लोहर, नाव बनाने वाला, हेलमेड/औजार बनाने वाला, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार बनाने वाला, सोने के आभूषण बनाने वाले, मिट्टी के काम करने वाले, जूता/चप्पल बनाने वाले, राजमिस्त्री, झाडू बनाने वाले, खिलौना/गुड़िया बनाने वाले, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, जाल बनाने वाले, हथौड़ा बनाने वाले, नाई, बढ़ई टेªडों में योजना के पात्र अभ्यर्थी/इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण आॅनलाइन के माध्यम से जन0सुविधा केन्द्रों में दिनांक 25.08.2023 से प्रारम्भ की गयी है। पंजीकरण करने की वेबसाइटwww.pmmvishwakarma.gov.in पर आवेदन कर सकते है। चयनित लाभार्थियों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के द्वारा पूर्ण कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थियों को रू0 15000/-का ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने टेªड से सम्बन्धित टूलकिट को खरीद सकेगें। रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थियांे को 01 लाख का ऋण 05 प्रतिशत सामान्य ब्याज की दर से बिना किसी गांरटी के उपलब्ध कराया जायेगा। योजना से सम्बन्धित न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गयी है। अतः इच्छुक लाभार्थी जल्द से जल्द पोर्टल पर आवेदन करना सुनिश्चित करें।