खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।
जनपद बरेली तहसील नवाबगंज उपनिबन्धक कालीचरन सक्सेना का हार्ट अटैक से निधन, शोक में निबन्धन कार्य रहा ठप।
नवाबगंज । तीन सप्ताह पूर्व आंवला से स्थानान्तरित होकर आए प्रभारी उपनिबन्धकd कालीचरन सक्सेना (50) का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया । उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे कचहरी परिसर में शोक की लहर दौड़ गई और बार व कातिब संघ के साथ निबन्धन कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर निबन्धन कार्य से विरत रहा ।
बदायू वासी श्री सक्सेना को रविवार की दोपहर मे अटैक पड़ा था और रात्रि मे एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ।
Ahn media nawabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट