प्रभारी उप निबंधक कालीचरण सक्सेना का हार्ट अटैक आने से हुआ निधन शोक में निधन कार्य रहा ठप पूरा मामला जनपद बरेली तहसील नवाबगंज का है।

42

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज उपनिबन्धक कालीचरन सक्सेना का हार्ट अटैक से निधन, शोक में निबन्धन कार्य रहा ठप।

नवाबगंज । तीन सप्ताह पूर्व आंवला से स्थानान्तरित होकर आए प्रभारी उपनिबन्धकd कालीचरन सक्सेना (50) का बीती रात हृदयाघात से निधन हो गया । उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे कचहरी परिसर में शोक की लहर दौड़ गई और बार व कातिब संघ के साथ निबन्धन कर्मियों ने शोक संवेदना व्यक्त कर निबन्धन कार्य से विरत रहा ।

बदायू वासी श्री सक्सेना को रविवार की दोपहर मे अटैक पड़ा था और रात्रि मे एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया ।

Ahn media nawabganj Bareilly ——-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट