बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी पीलीभीत

19

AHN Media रिपोर्ट उदय प्रताप

पीलीभीत 01फरवरी 2024/नवागत जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज गांधी सभागार में जनपद स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षो से विभाग वार विकास कार्यों की संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौशालाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए नई गौशालाओं के निर्माण करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। चकबंदी की समीक्षा के दौरान उन्होंने चकबंदी अधिकारी से चकबंदी के संबंध में चल रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। चकबंदी अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि पांच ग्रामों में चकबंदी का कार्य कराया जा रहा है। हर घर नल योजना की भी समीक्षा की गई।
बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए समस्त विभाग अध्यक्ष अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, जिससे संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के मुख्यालय ना छोड़े अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुसार कार्रवाई की जाएगी।