बीसलपुर विधानसभा विधायक विवेक वर्मा ज़ी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजना वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

15

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

बीसलपुर विधानसभा विधायक विवेक वर्मा ज़ी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजना वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

पीलीभीत निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के दिनांक 28 मार्च 2025 के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में उ0प्र0 विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति के मा. सदस्य
विधायक ज़ी विवेक वर्मा ज़ी द्वारा दिनांक 22/04/2025 को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्य योजना वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता का साथ में रहना हुआ सर्वप्रथम विधायक ज़ी का परिचय नवजात बच्ची उर्वशी से कराया जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया ने उर्वशी कब कैसे मिली और आगामी विधिक प्रक्रिया से अवगत कराया विधायक ज़ी द्वारा उर्वशी( दिया गया नाम ) के पालन पोषण की प्रसंशा की गई व बच्ची को बेबी किट भेंट की, शेल्टर में अल्पावासित कुल 8 संवासिनियों के साथ वार्ता की एवं उनको सेंटर में मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली जो संतोषजनक पाई गई इसके पश्चात् उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया ड्यूटी रोस्टर सिफ्ट अनुसार समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे, इसी क्रम में डायरेक्ट केस व महिला हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त केसों के विषय में विस्तृत जानकारी ली। केस पंजिका का अवलोकन किया डायरेक्ट व 181 द्वारा प्राप्त केसों को काउंसलिंग के माध्यम से निस्तारित करने हेतु मनोपरामर्शदाता मृदुला शर्मा व केस वर्कर को सुझाव दिया कि महिलाओ से सम्बधित समस्याओं को सेंटर स्तर पर परामर्श के माध्यम से निस्तारित किये जाने हेतु प्रयास किये जाएं। सेंटर व आस पास के परिसर में साफ सफाई भी उचित पाई गई,
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, मनोपरामर्शदाता/प्रभारी मृदुला शर्मा केस वर्कर धीरज मौर्या,महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी सलोनी त्यागी, सोनी कश्यप स्टॉफ नर्स, म. आ. नमित पटेल, म.आ. आराधना पाण्डेय,महिला होमगार्ड सविता देवी, राजेस्वरी, आकाश, सुमित, अजय पांडेय,सुरक्षा गार्ड वन स्टॉप सेंटर उपस्थित रहे।