बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।

20

पीलीभीत दिनांक 19 जनवरी 2024 को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी पीलीभीत द्वारा कार्यालय में उपस्थित विभाग के समस्त कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्मचारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण कराई गई। उसी क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर पीलीभीत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ कराई गई तथा प्रशिक्षण संस्थान विकास भवन में महिला कल्याण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण ले रही बालिकाओ व उपस्थित कर्मचारियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।