बेलाव बाजार में प्रदर्शनकारियो ने कई घंटे तक यातायात सेवा को किया बाधित।

23

कैमूर से राकेश पटेल की रिपोर्,,,

बेलाव बाजार में प्रदर्शनकारियो ने कई घंटे तक यातायात सेवा को किया बाधित।

कैमूर ।जिला के रामपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलावं बाजार में एससी एसटी द्धारा बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है।इसका असर सुबह से ही कई जगह देखने को मिला,पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जगह पर पुलिस जवान को अलर्ट भी किया गया है,जिसमें पुलिस प्रशासन के लोग विशेष निगरानी में लगे रहे,वही आज भारत बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के लोग सड़क पर उतरे।कहीं यातायात व्यवस्था बाधित की।आरक्षण वर्गीकरण के खिलाफ आंदोलन कारीयों ने जमकर नारे बाजी करते हुए सड़क पर उतरे एवं घूम घूम कर दुकान को भी बंद करा दिए। मौके पर प्रति नियुक्त दंडाधिकारी प्रसून कुमार,एवं थाना अध्यक्ष बेलावं अनीश कुमार के आग्रह पर आंदोलन कारीयों द्वारा सात सूत्री मांगों को रखते हुए सड़क को खाली कर दिया।मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि संजय राम, समाजसेवी डॉ मृत्युंजय सिंह,सम्मुख पासवान,बबन राम,मुसाफिर राम,नथुनी राम,सुगुन सिंह,सहित एससी एसटी एवं ओबीसी के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।