भगोड़े अपराधी के विरुद्ध हुए कुर्की के आदेश, पुलिस ने ढोल नगाड़े के किया आदेश चस्पा।

148

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में भगोड़े अपराधी के विरुद्ध हुए कुर्की के आदेश, पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ किया आदेश चस्पा।

नवाबगंज । हत्या के प्रयास के आरोपी युवक के वारण्ट के बाद भी हाजिर न होने पर न्यायालय ने कुर्की की चेतावनी के आदेश जारी कर दिए । पुलिस के आज डुग्गी पीटकर आरोपी के आवास पर न्यायालय के आदेश की प्रति चस्पा कर दी ।
खेत पर कब्जे को लेकर हुए विवाद मे नगर के मोहल्ला जामा मस्जिद वासी शकील अहमद उर्फ छोटन ने अपने पुत्र तौफीक अहमद के साथ मिलकर सगे भाई रईस अहमद पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था । मामले में घायल रईस अहमद के पुत्र रियाज अहमद ने घटना के दो दिन बाद 10 नवम्बर को गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद आरोपी शकील अहमद को पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन वारण्ट होने के बाद भी तौफीक अहमद न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था जिस पर न्यायालय ने हाजिर न होने पर उसके विरुद्ध कुर्की किए जाने की चेतावनी के आदेश जारी कर दिए ।
न्यायालय के इन आदेशों पर पुलिस ने बस्ती में डुग्गी पीटकर उसके आवास व दवा की दुकान पर ये आदेश चस्पा कर दिए ।

Ahn media navabganj Bareilly ———– के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।