भरापचपेडा में निर्माणाधीन खमीर फैक्ट्री का किया निरीक्षण, देखी प्रगति, तेजी के साथ कार्य कराने के दिये निर्देश। टांडा बिजैसी स्थित मैगो डेयरी का किया औचक निरीक्षण।

31

भरापचपेडा में निर्माणाधीन खमीर फैक्ट्री का किया निरीक्षण, देखी प्रगति, तेजी के साथ कार्य कराने के दिये निर्देश।
टांडा बिजैसी स्थित मैगो डेयरी का किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत 30 अप्रैल 2024/ औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने भरा पचपेडा में निर्माणाधीन खमीर फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा अवगत कराया कि जनपद के भरापचपेड़ा में 1200 एकड़ भूमि अधिग्रहत की गई है, जिसमें 951 एकड भूमि विकास किया जायेगा और उद्योग हेतु भूखण्ड उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी में से 250 एकड़ भूमि वर्ष 2021 में ऐबी मौरी कम्पनी को उपलब्ध कराई है। यह कम्पनी विश्व की प्रख्यात कम्पनी है जो लन्दन की कम्पनी है। उक्त कम्पनी द्वारा खमीर का उत्पादन किया जायेगा जोकि देश एवं विदेश में भेजा जायेगा। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया कि कम्पनी का कार्य प्रगतिशील है एवं 2025 में पूर्ण रूप से उत्पादन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उक्त कम्पनी एबी मौरी द्वारा एक बडी कीमत लगभग डेढ़ हजार करोड़ का निवेश जनपद में किया जाएगा । इसके साथ ही यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु 300 करोड़ की निविदाएं आमंत्रित कर ली गयी है।
उन्होंने बताया कि उद्योमियों की सुविधा हेतु एक ही स्थान पर पक्की सड़क, नालियों, फायर स्टेशन, पुलिस प्रशासनिक भवन, इन्ट्री गेट के साथ अन्य सुविधाऐं उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त फैक्ट्री में लगभग क्षेत्र के 5000 लोगों को रोजगार मिलने की सम्भावना है। निमार्णधीन फैक्ट्री परिसर में अपर मुख्य सचिव द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इसके उपरान्त ने टांडा विजैसी स्थित मैगो डेयरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दूध, दही एवं घी के मूल्य की जानकारी प्राप्त करते हुये गुणवत्ता परखी।
इस दौरान चेयरमैन मझोला, उप जिलाधिकारी अमरिया, यूपीसीडा, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य उपस्थित रहे।