भार ढोंने वाले वाहन कर रहे थे यात्रियों का परिवहन एआरटीओ वीरेंद्र सिंह के द्वारा बड़ी कार्यवाही
पीलीभीत 05 अप्रैल 2025/उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने आज अभियान चलाकर दो ऐसे लोडर जो की भार ढोने हेतु पंजीकृत थे यात्रियों के परिवहन का कार्य कर रहे थे। एक वाहन अलीगढ़ से पूर्णागिरि जा रहा था जिसमें 23 यात्री सवार थे तथा दूसरे वाहन में 18 यात्री सवार थे, पर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अ-पंजीकृत चार ई-रिक्शा को चौकी ललोरी खेड़ा में बंद किया गया है तथा पांच ई रिक्शा की फिटनेस समाप्त होने पर उन पर चालान की कार्रवाई की गई है। एक ई-कार्ट जिसे एक नाबालिक हाईवे पर चल रहा था पर सीज़ की कार्रवाई की गई।