मंडलायुक्त बरेली के निर्देशों के अनुपालन में स्कूली वैन वाहनों के अवैध संचालन पर रोक लगाने हेतु तीन टीमें गठित

47

AHN News हरीश गंगवार पीलीभीत
पीलीभीत 0 मंडलायुक्त बरेली के निर्देशों के अनुपालन में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन बरेली द्वारा जनपद पीलीभीत में अवैध स्कूली वाहनों के संचालक पर रोक लगाने हेतु तीन टीमें गठित की गई पहली टीम आरटीओ पीलीभीत वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में द्वितीय टीम यात्री कर अधिकारी श्रीमती बर्डिस चतुर्वेदी एवं तृतीय टीम यात्री कर अधिकारी शाहजहांपुर श्री होरीलाल के निर्देशन में गठित हुई।
उक्त तीनों तीनों द्वारा प्रातः 07 बजे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूली वाहनों एवं स्कूली बच्चों को ले जा रहे अन्य वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
रात्रिकाल अधिकारी श्री होरीलाल द्वारा पूरनपुर क्षेत्र में चेकिंग करते हुए तीन अवैध स्कूली वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई एवं पांच वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, इन वाहनों में अधिकतर वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी, निजी वाहन के रूप में पंजीकृत ये वाहनें अनाधिकृत रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन करती पाई गई।
जनपद पीलीभीत में तैनात यात्रिकाल अधिकारी श्रीमती बर्डिस चतुर्वेदी द्वारा जहानाबाद एवं अमरिया क्षेत्र में अवैध रूप से स्कूली बच्चों का परिवहन करती वाहनों की चेकिंग की गई ऐसी चार वाहन संचालित पाए जाने पर उनके विरुद्ध चालान की एवं दो अन्य वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र ललौरी खेड़ा एवं बरखेड़ा क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान अवैध स्कूली वाहनों के संचालित तीन वाहनों के विरुद्ध चालान एवं पांच वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई इन वाहनों में ईको एवं मारुति वैन का का अधिकतम प्रयोग होता पाया गया 07 सीटर क्षमता वाली इन वाहनों में 20 से 22 स्कूली बच्चों को बैठे मिले।
शान द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत स्कूलों में छात्रों की संख्या के अनुपात में स्कूली वाहन संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों को स्कूली वाहनों की संख्या बढ़ाने हेतु पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं तथा ऐसी निजी वाहन जो स्कूली वाहन के रूप में संचालित हो रही है उनके स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी वाहन को स्कूली वाहन में परिवर्तित कराकर स्कूल से अनुबंध कराकर ही बच्चों का आवागमन करें अन्यथा अवैध स्कूली वाहन के रूप में उनके ऊपर कार्यवाही की जाती रहेगी।
आज की गई चेकिंग कार्यवाही में 10 वाहनों के विरुद्ध सीजर एवं 12 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई जिसे 217000 पर प्रशमन शुल्क वसूला गया।