मझोला में आतंक मचा रहे बन्दरों और आवारा पशुओं की समस्या को व्यापार मंडल ने DM के समक्ष उठाकर की निस्तारण को मांग* *साप्ताहिक बन्दी कड़ाई से लागू करने हेतु करी बात*

18

*मझोला में आतंक मचा रहे बन्दरों और आवारा पशुओं की समस्या को व्यापार मंडल ने DM के समक्ष उठाकर की निस्तारण को मांग*

*साप्ताहिक बन्दी कड़ाई से लागू करने हेतु करी बात*

मझोला नगर में आवारा पशुओं और बढ़ते बन्दरों की समस्या को लेकर मझोला व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी पीलीभीत संजय सिंह को ज्ञापन देकर समस्या के निस्तारण के आग्रह किया वहीं नगर में गत कुछ समय से कुछ दुकानदारों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का पालन ना करने से उत्पन्न समस्या के विषय मे भी चर्चा की। पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने जिलाधिकारी को बताया कि नगर में बन्दरों ने जबरदस्त उत्पात मचाया हुआ है और कई बार बन्दरों के झुंड ने लोगों पर हमला कर उनको लहूलुहान भी कर दिया है। आलम ये है कि लोग गलियों से अकेले निकलने में डरने लगे हैं। बच्चों को तो इनसे विशेष खतरा रहता है। वहीं नगर में घूम रहे आवारा सांड आदि पशुओ के कारण अनेक बार मार्ग दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं तो कुछ लोगों की जान तक जा चुकी है। नगर पंचायत को भी ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया था पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के चलते उन तक समस्या पहुंचानी पड़ी। नगर महामंत्री सलीम इदरीसी ने कहा कि नगर में पूर्व जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को भी कई दुकानदारों द्वारा उसका उल्लंघन किया जाता है जिससे साप्ताहिक बन्दी का उद्देश्य विफल हो जाता है। उन्होंने इसे कड़ाई से लागू किये जाने का आग्रह किया। नगर उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गोले में नगर में कई बार अचानक से होने वाली विद्युत कटौती और अल सुबह बिजली चेकिंग के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का मामला उठाया। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गहनता से सुनते हुए मौके पर ही सभी सम्बन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु वे पूर्णतया प्रतिबद्ध और समर्पित हैं और उनके दरवाजे आम जनता के लिए हर समय खुले हुए हैं। प्रतिनिधि मंडल में नगर अध्यक्ष अजय गोयल नगर महामंत्री सलीम इदरीसी, जिला युवा अधिक शैली शर्मा, लघु उद्योग रेहड़ी पटरी जिलाध्यक्ष नन्द किशोर कश्यप, नगर उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गोले जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी गण सम्मिलित थे।

AHN News रिपोर्ट उदय प्रताप पीलीभीत