मतदाताओं को निमंत्रण पत्र एवं छात्र छात्राओं को अभिभावक जागरूकता चिठ्ठी देकर शत-प्रतिशत मतदान करने की की गई अपील*

77

*मतदाताओं को निमंत्रण पत्र एवं छात्र छात्राओं को अभिभावक जागरूकता चिठ्ठी देकर शत-प्रतिशत मतदान करने की की गई अपील*
पीलीभीत सूचना विभाग 18 अप्रैल 2024/आज दिनांक 18/04/2024 को जहां सभी पोलिंग पार्टियां मतदान कराने हेतु रवाना की गई वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपदीय स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान के द्वारा लिटिल एंजिल्स स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कल लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व दिवस 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को मतदान करने व अपने अपने बूथों पर वोट डालने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर इन्तज़ार ख़ान ने कल होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र देकर एवं छात्र छात्राओं को अभिभावक जागरूकता चिठ्ठी सौंपकर जनपद में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आपको अपने बूथ पर मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र भेज कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है एवं छात्र छात्राओं को अभिभावक जागरूकता चिठ्ठी सौंपकर उनसे अपने माता-पिता को शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से चिठ्ठी उपलब्ध कराई गई है जिससे कि बच्चे अपने माता-पिता को मतदान के लिए प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुढ़िया रतनपुरी में भी मतदाताओं को मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता निमंत्रण पत्र देकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है। आज लगभग 700 मतदाताओं को निमंत्रण पत्र एवं छात्र छात्राओं को 500 अभिभावक जागरूकता चिठ्ठी देकर कल होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है।