मानकों के विपरीत संचालित हो रही प्राइवेट बसों पर ए आरटीओ वीरेंद्र सिंह ने की बड़ी कार्रवाई

40

AHN News Harish Gangwar

पीलीभीत 13 फरवरी 2024/जनपद में कुछ बसों के बिना फिटनेस एवं मानकों के विपरीत संचालित होने की खबर का संज्ञान लेते हुए , आज दिनांक 13.2.2024 को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पूरनपुर- घुघचिहाई बंडा – बिलसंडा मार्ग पर बसों एवं अन्य वाहनों की संघन चेकिंग कार्रवाई की गई । इस मार्ग पर संचालित 12 बसो के मानक के अनुरूप निर्धारित मानकों का परीक्षण किया गया, जिसमें तीन बसों के चालान किए गए , एक बस में खिड़की का शीशा टूटा पाया गया ,एक बस में बायपर नहीं था , एक वाहन बिना फिटनेस एवं कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स तथा अन्य अग्निशमन यंत्र भी नहीं थे, जिन पर चालान की कार्रवाई की गई। मौके पर ही वाहन स्वामी व कंडक्टर को वाहनों के कागज पूर्ण कर मानक के अनुरूप वाहनों को संचालित करें एवं साथ ही यह निर्देशित किया गया कि यदि कोई वाहन बिना फिटनेस पाया गया तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान एक गन्ना लगे ट्राले को मकसूदा चीनी मिल में सीज किया गया । उक्त कृषि वाहन कमर्शियल वाहन के रूप में प्रयुक्त हो रहा था। प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान दो वाहन बिना फिटनेस व बिना टैक्स के पाए गए, उन पर भी चालान की कार्रवाई की गई
इस प्रकार कुल 8 गाड़ियों का चालान किया गया एवं दो गाड़ियों को सीज किया गया तथा १.३२ लाख का प्रशमन शुल्क वसूला गया।